फांसी लगा रही महिला को बचाया  
फांसी लगा रही महिला को बचाया

 



ग्वालियर। महल में नौकरी कर रही बहू को जब उसकी सास ने नौकरी छोड़ने के लिए कहा तो बहू ने गुससे में आकर पंखे से लटकर जान देने के लिये साड़ी का फंदा गले में डाल लिया। बहन को  फांसी लगाते देखकर भाई ने पुलिस को सूचना दी और बहन को बातों में उलझाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचा लिया। 
गिरवाई थाना पुलिस ने बताया कि महेशपुरा निवासी 30 वर्षीय वैशाली ठाकुर पत्नी पवन ठाकुर जयविलास पैलेस में नौकरी करती है। नौकरी के कारण उसे कई दिन तक घर से बाहर रहना पड़ता है। उसके साथ ही उसका भाई मोहित भी महल में ही जाॅब करता है और उसके साथ ही रहता है। बैशाली का नौकरी करना उसकी सास को पसंद नहीं आ रहा था और कई बार इसको लेकर उनके बीच विवाद हो चुका है। बीते रोज भी नौकरी को लेकर विवाद हुआ और सास ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह नौकरी छोड़ दे।